काशीपुर, अगस्त 25 -- बाजपुर, संवाददाता। क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी की शिकायत के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को एसडीएम डा. अमृता शर्मा ने राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ खाद की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक दुकान में भारी अनियमिताएं पाई गई। इसके चलते टीम ने दुकान को सील कर दिया। किसानों के समय से खाद उपलब्ध नहीं होने की शिकायत अधिकारियों से की जा रही थी। जिसके चलते कुछ किसानों ने यूरिया खाद की कालाबाजारी की भी शिकायत अधिकारियों से की थी। यूरिया खाद की कालाबाजारी की शिकायत मिलने के बाद डीएम के निर्देश पर बाजपुर में खाद की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी के चलते बाजपुर एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और एडीओ कृषि नरेंद्र सिंह मेहता ने राजस्व विभाग की टीम के स...