काशीपुर, नवम्बर 11 -- बाजपुर, संवाददाता। भारत विकास परिषद की ओर से उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती के अवसर पर सोमवार की देर रात श्रीरामलीला मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में देशभर से आए प्रसिद्ध कवियों ने हास्य, वीर, श्रृंगार और सामाजिक विडंबनाओं पर कटाक्ष करते हुए ऐसा काव्यपाठ किया कि श्रोता देर रात तक मंत्रमुग्ध बने रहे। कार्यक्रम महापुरुषों और सिख समाज के सम्मान को समर्पित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा, सीओ विभव सैनी, गुंजन सुखीजा, राजेश कुमार, मनजीत सिंह राजू और जोरावर भुल्लर ने संयुक्त रूप से किया। देश के प्रख्यात हास्य कवि प्रताप फौजदार ने हास्य की बौछार के साथ भावनात्मक पंक्तियां सुनाईं 'वफा ईमान की बातें किताबों में ही मिलती हैं, भरोसा रोज मिलता है, भरोसा रोज डसता है...' उन्होंने शहीद ...