काशीपुर, फरवरी 28 -- बाजपुर, संवाददाता। लोनिवि के मुंडिया तिराहे से सेंट मेरी स्कूल तक लगाये गये लाल निशान के बाद शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते मुडिया पिस्तौर के लोगों को लेकर काशीपुर स्थित लोनिवि कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने अधिशासी अभियंता अरुण कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मार्ग को पूर्व की भांति रखने की मांग की। बीते दिन लोनिवि विभाग ने मुडिया पिस्तौर तिराहे से लेकर सेंट मेरी स्कूल तक अतिक्रमण को चिह्नित किया था और सड़क से दोनों और 20-20 फीट तक लाल निशान लगाए थे। इन निशान के बाद हड़कंप है इसी को लेकर शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते काशीपुर में लोनिवि के अधिशासी अभियंता अरूण कुमार से मुलाकात की। गुरजीत सिंह गित्ते ने कहा कि मुडिया पिस्तौर मार्ग पर घरेलू मकान और दुकान स्थित हैं। ऐसे में लोनिवि की इस ...