काशीपुर, मार्च 10 -- बाजपुर, संवाददाता। नगर के मुख्य बाजार में व्यापारियों ने सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जे को चिह्नित करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम सोमवार को पहुंचीं। जहां टीम ने अतिक्रमण को चिह्नित कर लाल निशान लगाए गए। वहीं सूचना मिलते ही व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए जहां व्यापार मंडल ने पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम का विरोध कर दिया और उन्हें वापस भेज दिया। बीते दिनों डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने स्थानीय प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम को अवैध कब्जे चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग के अमीन पंकज सिंह और अजय सिंह टीम के साथ व्यापारियों से सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए पहुंचे जहां टीम ने सड़क के बीच से 50 फीट मानक के अनुसार चिह्लीकरण किया जा रहा था। वहीं अतिक्रमण के चिह्निक...