रामपुर, मई 9 -- बाजपुर मार्ग पर दरोगा फार्म के नजदीक सड़क किनारे एक तेंदुए के शावक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शावक की मौत सड़क हादसे में होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के सेक्शन अधिकारी शील कुमार ने तेंदुए के शावक के शव को कब्जे में लेकर पीपली वन क्षेत्र सलारपुर रेंज कार्यालय भिजवाया है। बता दें कि सोमवार की देर रात धर्मपुर उत्तरी में पूर्व प्रधान सरदार अमृतदीप सिंह के फार्म हाउस के पीछे तेंदुए की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसकी पुष्टि भी की थी। इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी। अब शावक का शव मिलने से यह आशंका और भी गहरा गई है कि तेंदुए का पूरा कुनबा क्षेत्र में हो सकता है। ग्रामीणों ने...