काशीपुर, सितम्बर 20 -- बाजपुर। शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, रेडक्रास सोसाइटी एवं रॉवर रेंजर के संयुक्त तत्वावधान में सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. बीके सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि किसी का जीवन बचाया जा सके। शिविर में 18 स्वयं सेवकों ने रक्तदान किया। शिविर में एनएसएस प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सैनी, रेडक्रॉस से डॉ. सूरजपाल सिंह, एनसीसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार, रसायन विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. दर्शन कंबोज, वनस्पति विभाग से डॉ. नीलम मनोला ने रक्तदान किया। यहां पलक, शुभांशी, संजना पूजा, रीना कौर, जगदीश जोशी, दीपाली, केशव मौर्य, आशीष कंबोज, मोहम्मद शान, विशाल यादव, ज्योति राणा आद...