काशीपुर, मार्च 20 -- बाजपुर, संवाददाता। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक हुई। अभिभावक शिक्षक संघ के संयोजक डॉ. अनिल कुमार सैनी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात डॉ. आदर्श चौधरी ने महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। जनविकास योजना के अंतर्गत महाविद्यालय को मिलने वाली सुविधाओं के विषय में विस्तार से बताया। डॉ. अरुण कुमार के द्वारा खेलकूद में कॉलेज की उपलब्धियां बताईं। डॉ. मनुहार आर्य, डॉ. सूरजपाल सिंह द्वारा समर्थ पोर्टल के विषय में बताया। डॉ. अनिल कुमार सैनी ने कहा कि व्यस्तता पूरे जीवन रहेगी, लेकिन बच्चों का भविष्य बनाने का समय वर्तमान में है, इसलिए छात्र-छात्राओं की उपस्थिति महाविद्यालय में अधिक से अधिक हो। इसके लिए माता-पिता भी प्रयास करें। यहां प्राचार्य डॉ. केके पांडे ने बच्चों को श...