काशीपुर, अगस्त 27 -- बाजपुर, संवाददाता। इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग फेडरेशन एवं कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वावधान में रुड़की में आयोजित हुई प्रतियोगिता में बाजपुर महाविद्यालय की छात्रा नेहा दिवाकर ने 150 किलोग्राम पावर लिफ्टिंग कर एक स्वर्ण एवं दो रजत पदक जीते हैं। बुधवार को नेहा दिवाकर के इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. मनुहार आर्य ने नेहा के साथ ही महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विकास रंजन को भी सम्मानित किया। उन्होंने महाविद्यालय में जब से क्रीड़ा प्रभार का प्रभारी डॉ. विकास रंजन बनाए गए हैं तब से क्रीड़ा के क्षेत्र में महाविद्यालय का उत्तरोत्तर विकास हुआ है छात्र-छात्राओं में कई उपलब्धियां प्राप्त की हैं। डॉ. विकास ने बताया कि रुड़की में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में नेहा ने क्रमशः बेंच प्रेस में प्रथम स्थान, डेट लिफ्टिंग में द्विती...