काशीपुर, फरवरी 15 -- बाजपुर, संवाददाता। स्थानीय बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अलोक कुमार वर्मा पहुंचे। उन्होंने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश पांडेय सहित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों ने विधि का पालन करने का भरोसा दिया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हाईकोर्ट के न्याय मूर्ति अलोक कुमार वर्मा तथा जिला जज सिकंद त्यागी एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। यहां न्यायमूर्ति ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने विधि पूर्वक बार एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष राजेश पाण्डे, उपाध्यक्ष सूरज प्रकाश शर्मा, सचिव योगेश पाठक, उपसचिव मनीष कुमार सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, पुस्तकालय अध...