काशीपुर, सितम्बर 10 -- बाजपुर। मंगलवार की देर रात करीब दो बजे ग्राम बरहैनी के पूर्व प्रधान संदीप आनंद के आवास के बाहर खड़ी उनकी कार चोरी हो गई। उन्होंने घटना की शिकायत बरहैनी चौकी पुलिस को दी। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। पूर्व प्रधान संदीप आनंद ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने क्रेटा कार अपने घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह जब उनकी आंख खुली तो घर के बाहर कार नहीं थी। सूचना के बाद संदीप शर्मा ने तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया और टीम को कार्रवाई में लगा दिया। चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को भी देख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...