काशीपुर, फरवरी 27 -- बाजपुर, संवाददाता। स्थानीय प्रशासन के बेमौसमी धान लगाने वाले किसानों पर की गई कार्रवाई के बाद क्षेत्र के किसानों और लोगों में रोष है। इसी को लेकर गुरुवार को किसानों ने तहसीलदार अक्षय भट्ट का घेराव किया। साथ ही इसके माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जिन किसानों की पौध नष्ट की है उन किसानों को पूरा मुआवजा देने की मांग की है। 25 फरवरी को स्थानीय प्रशासन ने दो किसानों की बेमौसमी धान की पौध को नष्ट कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर जेसीबी और ट्रैक्टर से पौध को नष्ट करने का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद लोगों में प्रशासन और सरकार के खिलाफ रोष बढ़ गया। गुरुवार को अनिल वाल्मीकि और प्रेम यादव के नेतृत्व में किसान व अन्य लोग तहसील में पहुंचे जहां उन्होंने तहसीलदार अक्षय भट्ट का घेराव किया। इसके बाद उन्होंने तहसीलदार...