काशीपुर, जून 3 -- बाजपुर, संवाददाता। मंगलवार को क्षेत्र में अलग-अलग आग लगने की दो घटनाएं हुई हैं। पहली घटना बेरिया रोड स्थित पीएसबी पेपर्स लि. परिसर में खड़े कंटेनर में आग लग गई। आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिसकर्मियों ने कंटेनर को परिसर से बाहर निकाला और उसमें लगी आग को बुझा दिया। बरेली निवासी सतीश पुत्र कल्याण सिंह सोमवार की देर रात लखनऊ से गत्ता भरकर पीएसबी बाजपुर आया था। वह गाड़ी खड़ी करके सो गया था। मंगलवार की सुबह उठने पर गाड़ी के अंदर से धुआं निकल रहा था। जिसकी तुरंत सूचना दी गई थी। वहीं आग की दूसरी घटना ग्राम महेशपुरा में हुई। यहां नमकीन के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। ग्राम महेशपुरा निवासी भगवान दास चंद्रा पुत्र देवी रामचंद्रा का महेशपुरा में नमकीन का गोदाम है...