काशीपुर, सितम्बर 26 -- बाजपुर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने चोरी के सामान और अवैध चाकू के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है। वार्ड नंबर-2 के मोहल्ला गांधीनगर निवासी डोरी लाल सागर के निर्माणाधीन भवन से दो चोरों ने बिजली के तार चोरी कर लिए। मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के समीप से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक कट्टे में बिजली के तार, 5 किलो तांबे के पाइप और दो अवैध चाकू बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रोहित उर्फ गौरव पुत्र मणिपाल निवासी चैती गांव काशीपुर और गुरमीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी विक्रम नगर गदरपुर बताया है। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी कई मुकद...