काशीपुर, अक्टूबर 29 -- बाजपुर पालिका ने मोक्ष रथ और एनिमल कैचर वाहन किये जनता के सुपुर्द बाजपुर, संवाददाता। पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने बुधवार को लोगों की मांग को संज्ञान में लेते हुए मोक्ष रथ और एनिमल कैचर को जनता की सेवा के लिए रवाना किया। उन्होंने क्षेत्र में घूमने वाले लावारिस गोवंशीय पशुओं को पकड़कर जल्द गोशाला में भेजे जाने की बात कहीं। नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने बोर्ड की बैठक में एनिमल कैचर वाहन मंगवाने और किसी की मृत्यु के उपरांत शव को श्मशान घाट लेकर जाने वाले वाहन को बनवाने का भी निर्णय लिया था। इसी के चलते नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने मोक्ष रथ और एनिमल कैचर वाहन को क्षेत्र के लोगों के लिए रवाना किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी वाहन की ...