काशीपुर, अगस्त 28 -- बाजपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने तहसीलदार को पत्र प्रेषित कर नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत खाली पड़े प्लॉटों की सर्वे कराये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि खाली पड़े प्लॉटों में जलभराव व झाड़ियां होने से कीट पतंगे उत्पन्न हो रहे हैं। राजस्व व पालिका की संयुक्त टीम से सर्वे करवाकर खाली पड़े प्लॉटों के स्वामियों की सूची पालिका को उपलब्ध करवाई जाएं। ताकि प्लॉट स्वामियों को सफाई वास्ते नियमानुसार नोटिस जारी किये जा सकें। वहीं नगरीय क्षेत्र में बन्दरों के बढ़ते आतंक को गंभीरता से लेते हुए चेयरमैन ने अधिशासी अधिकारी को काशीपुर स्थित एनजीओ के माध्यम से बंदरों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...