काशीपुर, जुलाई 14 -- बाजपुर, संवाददाता। हरियाणा पुलिस ने सोमवार को दबिश देकर साइबर क्राइम कर लाखों की ठगी करने के एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद अपने साथ ले गई। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हरियाणा पुलिस टीम कोतवाली पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से हरियाणा पुलिस ने राज्य सीमा से सटे यूपी के रामपुर स्वार क्षेत्र निवासी दानिश को पकड़ लिया। आरोप है कि दानिश समेत अन्य युवकों ने हरियाणा में करीब 27 लाख रुपये की ठगी की है। मामले में हरियाणा में केस दर्ज है। जिसमें एक आरोपी यूपी के स्वार रामपुर क्षेत्र का निवासी दानिश था। हरियाणा पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बाजपुर में दबिश देकर आरोपी दानिश को पकड़कर अपने साथ ले गई। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि 27 लाख रुपये की ठगी मामले में हरियाणा पुलिस क्षेत्र से एक युवक...