काशीपुर, दिसम्बर 16 -- बाजपुर, संवाददाता। मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीप कोश्यारी के नगर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने बरहैनी से लेकर चीनी मिल गेस्ट हाउस तक जुलूस निकाला। स्वागत कार्यक्रम में दीप कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड एक युवा प्रदेश है और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री युवाओं की बात को तवज्जो देते हैं। कहा कि युवाओं की कड़ी मेहनत के बल पर एक बार फिर से उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को अब घर से निकलना होगा और एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करना होगा। यहां भाजपा नेता राजेश कुमार, दर्जाधारी मंजीत राजू, मंडल अध्यक्ष टिंकू यादव, गुरमुख सिंह, मयंक शर्मा, गौरव शर्मा, ...