काशीपुर, अप्रैल 4 -- बाजपुर, संवाददाता। वक्फ संशोधन विधेयक पास होने पर गुरुवार की देर शाम भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत गौतम बाजपुर में पहुंचे। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ एक बैठक की। बैठक में पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने विधेयक पर अपनी सहमति जताई। दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वक्फ बिल पास कर मुस्लिम गरीब बच्चों महिलाओं को उनका अधिकार दिलाकर आर्थिक उत्थान करने का कार्य किया है। जो विपक्षी विरोध कर रहे हैं उन्होंने वक्फ संपत्तियों का दोहन किया है। विरोधियों ने अपना निजी स्वार्थ सिद्ध किया है और हमेशा वोट बैंक की राजनीति की है। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल ने भी वक्फ बिल को मुस्लिम समाज के लिए हितकारी बताया। यहां गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी...