काशीपुर, अगस्त 28 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा के आवास पर पहुंचे। न्होंने जितेंद्र शर्मा और उनकी माता कैलाश रानी शर्मा को आगामी 1 सितंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया। हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत टांडा आजम से जितेंद्र शर्मा सोनू ने जीत हासिल की तो वहीं उनकी माता कैलाश रानी शर्मा ने गांव बाजपुर सीट पर जीत हासिल की थी। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा सोनू और कैलाश रानी शर्मा का स्वागत कर उनसे आशीर्वाद लिया और नवनिर्वाचित दोनों जिला पंचायत सदस्यों को 1 सितंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। अजय मौर्य ने कहा कि ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ग...