काशीपुर, जनवरी 28 -- बाजपुर, संवाददाता। बाजपुर-नैनीताल मुख्य मार्ग इन दिनों हादसों का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। लगातार बढ़ते ट्रैफिक और वाहनों की अनियंत्रित गति के कारण उठ रही सुरक्षा की मांग को देखते हुए अब पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सड़क सुरक्षा को लेकर उठते सवालों के बीच सीओ विभव सैनी ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सीओ ने बताया कि इस मार्ग पर दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहनों की अत्यधिक गति और बढ़ता दबाव है। उन्होंने कहा, सड़क पर एक्सीडेंट न हो, इसके लिए संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। साथ ही, जहां जरूरत है वहां मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर भी बनवाए जाएंगे ताकि वाहनों की गति को नियंत्रित किया जा सके। पुलिस केवल बुनियादी ढांचे तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सड़क पर अनुशासन भी ...