काशीपुर, दिसम्बर 7 -- बाजपुर। नगर में आज से ई-रिक्शा की एंट्री पर रोक रहेगी। अभिभावकों की मांग पर स्कूली बच्चों को स्कूल लाने, ले जाने वाले ई-रिक्शा चालकों को शर्तों के आधार पर छूट दी गई है। नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिये एसडीएम के निर्देश पर सोमवार से जाममुक्त नगर अभियान शुरू होना है। इसी को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। अभिभावकों की मांग पर प्रशासन ने ऐसे ई-रिक्शा चालकों को सशर्त छूट दी है जो स्कूली बच्चों को स्कूल ले जाते और लाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...