काशीपुर, दिसम्बर 17 -- बाजपुर, संवाददाता। बाजपुर चीनी मिल का पेराई सत्र सुचारू रूप से न चलने और मिल को आर्थिक नुकसान होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। उत्तराखंड सहकारी चीनी मिल संघ के प्रशासक रणवीर सिंह चौहान ने मिल के चीफ इंजीनियर अभिषेक कुमार को सस्पेंड कर दिया है। जारी आदेश के तहत अभिषेक कुमार को डोईवाला चीनी मिल से अटैच किया गया है। बताया गया कि 19 नवंबर से बाजपुर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू हुआ था, लेकिन इसके बाद से अब तक मिल लगातार तकनीकी समस्याओं से जूझ रही है। पेराई सत्र के दौरान कई बार ब्रेकडाउन होने से उत्पादन प्रभावित हुआ। बीते वर्ष के पेराई सत्र में 26 कार्यदिवसों में मिल द्वारा 63,650 कुंतल (बोरा) चीनी का उत्पादन किया गया था, जबकि वर्तमान सत्र में अब तक मात्र 36,900 कुंतल चीनी ही उत्पादित हो सकी है। इसके साथ ही रिकवरी...