काशीपुर, जून 2 -- बाजपुर, संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष और विधायक यशपाल आर्य सोमवार को चीनी मिल गेस्ट हाउस पहुंचे। कर्मचारियों ने उनके सामने लंबे समय से वेतन न मिलने और वेतन में कटौती का मामला रखा। शिकायत पर नेता प्रतिपक्ष ने गन्ना सचिव से बात की और समस्या के जल्द हल के निर्देश दिये। इससे पहले चीनी मिल गेस्ट हाउस पहुंचने पर कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष आर्य से बात की। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट से मामले की विस्तार से जानकारी ली। अधिकारियों से बैठककर समस्या के जल्द समाधान के निर्देश दिए। कर्मचारियों की शिकायत और गंभीरता को देखते हुए आर्य ने गन्ना सचिव रणवीर सिंह और श्रम सचिव डॉ पंकज पांडे से चीनी मिल श्रमिकों की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। नेता प्रतिपक्...