काशीपुर, अगस्त 21 -- बाजपुर, संवाददाता। तहसील परिसर के चकबंदी न्यायालय के बाहर दो पक्ष भिड़ गए। परिसर में हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। दोनों पक्षों के तीन लोगों को कोतवाली ले गई। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मुंडिया निवासी किशन सिंह पुत्र बलवीर सिंह का गांव के ही रोहताश शर्मा, विनोद शर्मा पुत्रगण किशन लाल शर्मा का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसका मामला चकबंदी न्यायालय में विचारधीन है। न्यायालय में सुनवाई को लेकर दोनों पक्षों की गुरुवार को तारीख थी। दोनों पक्ष चकबंदी न्यायालय में अपना पक्ष रखने के लिए पहुंचे थे, लेकिन दोनों पक्ष चकबंदी कार्यालय के सामने आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने बीच बचाव किया, वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुल...