काशीपुर, मई 14 -- बाजपुर, संवाददाता। बुधवार को गुरुद्वारा साहिब में सरहिंद फतेह दिवस मनाया गया। इस दौरान रखे गए अखंड पाठ का भोग डाला गया। साथ ही दूर दराज से आए प्रचारकों ने सरहिंद फतेह दिवस पर प्रकाश डाला। गुरुद्वारा सिंह सभा में आयोजित हुए समागम में पहुंचे जत्थों ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर ने सरहिंद फतेह कर बदला पूरा किया था। कहा कि गुरु के दिखाए मार्ग पर चलकर बाबा बंदा सिंह बहादुर ने मुगलों की सेना को जड़ से उखाड़ फेंका था। ऐसे बहादुर की याद में सरहिंद फतेह दिवस मनाया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं ने इस समागम का आयोजन किया है जो की तारीफ के काबिल है। यहां गगनदीप सिंह, हरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, मलकीत सिंह, अजय सिंह, सतकरतार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...