काशीपुर, नवम्बर 27 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर की बहादुरी को समर्पित 350वां शहीदी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। गुरुद्वारा साहिब में आयोजित समागम के दौरान जालंधर से आए कथावाचक हरजोत सिंह जख्मी, रागी जत्थे बलवीर सिंह पारस, ढाडी जत्था भाई तनवीर सिंह और हेड ग्रंथी इकबाल सिंह ने गुरु तेग बहादुर के जीवन पर आधारित कथा पाठ कर उनकी शहादत का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में इससे बड़ा बहादुरी का उदाहरण और कहीं देखने को नहीं मिलता। कहा कि मानवता की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर जी ने अपना व अपने पूरे परिवार का बलिदान दे दिया, लेकिन जालिमों के आगे अपना सिर नहीं झुकने दिया। गुरु जी का अद्वितीय बलिदान और मानवता के प्रति समर्पण आज भी हमें धर्म, सत्य और स्वतंत्रता के संघ...