काशीपुर, जनवरी 30 -- नगर पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने कहा कि रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के चलते गुरुद्वारा सिंह सभा से चीनी मिल को जाने वाले मार्ग को रेलवे विभाग बंद नहीं करेगा। उन्होंने इस संबंध में उड़ने वाली अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। गुरुवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने कहा कि पूर्व में कुछ लोगों ने गुरुद्वारा साहिब से चीनी मिल को जाने वाले मार्ग को बंद कर रेलवे विभाग द्वारा यहां प्लेटफार्म बनाने की बात कही थी। उन्होंने तब पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर के प्रबंधक को पत्र भेजकर मार्ग को जनहित में बंद नहीं करने की पुरजोर मांग की थी। उनकी इसी मांग को देखते हुए रेलवे विभाग के अधिकारियों ने पत्र का जवाब देकरमांर्ग को बंद नहीं करने का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...