काशीपुर, दिसम्बर 8 -- बाजपुर। नगर को जाममुक्त बनाने के लिये प्रशासन ने अपना अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत पुलिस प्रशासन ने ई-रिक्शा को नगर में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया। इस दौरान फड़, ठेले वालों को फुटपाथ से हटाया और सड़क पर खड़े होने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गईRs.। व्यापारियों ने स्वयं से अतिक्रमण हटाया। सोमवार को कोतवाल नरेश चौहान और नगर पालिका ईओ मनोज दास ने बेरिया रोड से जाममुक्त नगर अभियान का शुभारंभ किया। इसके तहत बेरिया रोड पर फुटपाथ घेरकर खड़े होने वाले फल विक्रेताओं को हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...