काशीपुर, सितम्बर 11 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने वार्ड 12 स्थित अपने कैंप कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुना। नेता प्रतिपक्ष के सामने अघिकांश समस्याएं पानी, सड़क और पुलिया निर्माण की आईं। जिस पर आर्य ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को समाधान करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गांव हजीरा, चनकपुर, हरसान, महौली जंगल ढकिया कला क्षेत्र की समस्याओं को रखा। आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य धरातल दिखाई नहीं दे रहे। आमजन बुनियादी समस्याओं को लेकर कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है। कहा कि उद्योगों में कार्य करने वाले मजदूरों से 12 घंटे काम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हित में उन्होंने सीएम धामी को पत्र लिखा है। साथ ही कहा कि किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां कि...