काशीपुर, जनवरी 14 -- बाजपुर, संवाददाता। ग्राम हरसान में पर्वतीय महासभा समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कौतिक महोत्सव का बुधवार को समापन हुआ। समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। महोत्सव का आगाज पारंपरिक वंदना के साथ हुआ। लोक गायिका उर्मिला कन्याल ने अपनी सुरीली आवाज में कुमाउनी गीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर स्थानीय लोग झूमने को मजबूर हो गए। झोड़ा छपेली, भल लगदु कुमाउनी सांग और सारारा मारूला जैसे पारंपरिक नृत्यों और गीतों ने पहाड़ की समृद्ध संस्कृति की झलक पेश की। कलाकार प्रियंका सामंत, रजनी फर्त्याल, कविता, तनुजा, और सचिन आदि ने अपनी कला से समां बांध दिया। मनोज आर्या के गीतों चाचा को होटल और बनारसी लहंगा ने भी खूब तालियां बटोरीं। नेता प्रतिपक्ष ने भी लोगों का आभार जताया...