काशीपुर, जुलाई 13 -- बाजपुर, संवाददाता। सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र के स्टोन क्रशर में काम के दौरान रविवार को एक श्रमिक मशीन के पट्टे में फंस गया, हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम रामजीवनपुर में मां वैष्णो स्टोन क्रशर प्राइवेट लिमिटेड है। इस स्टोन क्रशर में ग्राम रतनपुरा निवासी 42 वर्षीय मित्रपाल पुत्र होरी लाल श्रमिक के रूप में पिछले करीब 4 माह से कार्यरत था। बताया जा रहा है कि रविवार को मित्रपाल स्टोन क्रशर में काम कर रहा था कि अचानक से उसका पैर चेन में फंस गया और वह मशीन के पट्टे में उलझ गया। चीख-पुकार पर पहुंचे श्रमिकों ने जल्दी से मशीन बंद कर उसे बाहर निकाला और गंभीर हालत में सीएचसी भर्ती कराया। जहां से काशीपुर रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको म...