काशीपुर, अगस्त 19 -- बाजपुर। मंगलवार को केलाखेड़ा थाना के ग्राम शिवपुरी में गुरूद्वारे के सामने सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के पैरों के पास खरोंच के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। केलाखेड़ा थाने की बेरिया चौकी के तहत आने वाले गांव शिवपुरी में एक युवक का शव मिला। जिसकी शिनाख्त गांव गंगापुरी निवासी 27 वर्षीय बंटी पुत्र मंगत के रूप में हुई। शव को देख वहां सनसनी मच गई। सूचना के बाद बेरिया चौकी प्रभारी नरेश मेहरा मौके पर पहुंचे और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चौकी प्रभारी नरेश मेहरा ने बताया कि मृतक के पैरों के पास खरोंच के निशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...