काशीपुर, फरवरी 15 -- बाजपुर, संवाददाता। अतिक्रमण को चिह्नित करते हुए शनिवार को लोनिवि ने मुड़िया तिराहे से सेंट मैरी को जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनो ओर 20-20 फीट तक लाल निशान लगाये। इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। लोनिवि को शिकायतें मिल रही थी कि मुडिया तिराहे से सेंट मेरी स्कूल तक सड़क के दोनों ओर लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया है। चूंकि इस रोड से स्कूल के बच्चे और गन्ना लदे वाहन जाते हैं जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में काशीपुर लोनिवि के सहायक अभियंता सतनाम सिंह संयुक्त टीम के साथ शनिवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने चकबंदी विभाग के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के साथ अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हुए। लो...