काशीपुर, नवम्बर 15 -- बाजपुर, संवाददाता। मदर इंडिया पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव शुक्रवार देर रात धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि काशीपुर के मेयर दीपक बाली, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख सुखमन औलख तथा विशेष अतिथिगण डॉ. बी.सी. पाठक, संदीप नैथानी और दोराहा चौकी इंचार्ज जगदीश चंद्र तिवारी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चंद्र उनियाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों और सत्रभर में आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने मनमोहक एवं विविध रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित शैडो डांस, कुमाउनी और गुजराती गरबा नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम की मुख्य प्रस...