काशीपुर, नवम्बर 27 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को गांव बेरिया दौलत में रेलवे हॉल्ट के पास स्थित एक कॉलोनी में पप्पू पुजारी की झोपड़ी में अचानक से अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग के बाद वहां चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंचे लोगों ने तुरंत आग की घटना पर काबू पाया। इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। बेरिया चौकी इंचार्ज नरेश मेहरा ने बताया कि पुलिस को आग की सूचना मिली थी पुलिस ने मौके पर जाकर देखा था, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने बताया कि इस आग में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...