काशीपुर, जनवरी 27 -- पालिकाध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस के गुरजीत सिंह गित्ते साथी सभासदों के साथ रविवार को नेता प्रतिपक्ष के हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर पहुंचे और आशीर्वाद लिया। हाल ही में हुए नगर पालिका चुनाव में बाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह गित्ते ने शानदार जीत दर्ज की है। उनके साथ ही कांग्रेस के 6 सभासदों ने भी जीत दर्ज की। भाजपा मात्र दो सीटों पर ही सिमट गई। चुनाव जीतने के बाद रविवार को नवनियुक्त अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते और साथी सभासद हल्द्वानी स्थित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आवास पर पहुंचे। टीम ने नेता प्रतिपक्ष से आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी और टीम ने बाजपुर में शानदार जीत दर्ज की है जिसके लिये वह बधाई के पात्र हैं। नवनियुक्त पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष...