काशीपुर, अगस्त 30 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को बाजपुर बन्नाखेड़ा वन रेंज की टीम ने ग्राम टांडा अमीचंद में एक घर से सांभर का चार किलो मांस बरामद किया है। वन विभाग ने मांस कब्जे में लेकर आरोपी मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बन्नाखेड़ा वन रेंजर नवल किशोर कपिल ने बताया कि शनिवार को उन्हें सूचना मिली की ग्राम टांडा अमीचंद में रहने वाले जगजीत सिंह उर्फ सन्नी आदि ने वन्यजीव का शिकार किया है। उसका मांस सन्नी के घर में रखा है। सूचना के बाद टीम जगजीत के घर पर पहुंची, लेकिन घर में कोई नहीं मिला। इसके बाद टीम ने छानबीन की तो रसोई में काली पन्नी में लिपटा मांस मिला, जिसे कब्जे में लेकर टीम ने उसका सैंपल लैब में भिजवाया। रेंजर ने बताया कि लैब से जानकारी मिली है कि ये मांस हिरन प्रजाति के सांभर का है। मांस को कब्जे में ले लिया गया है उसे देहर...