काशीपुर, सितम्बर 21 -- बाजपुर। रविवार को ग्राम बांसखेड़ी में एक नाले में 10 फीट लंबा मगरमच्छ दिखने से खलबली मच गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को रस्सियों में कैद कर अपने साथ ले गए। वन कर्मियों ने बताया कि वह मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ेंगे। मौके पर प्रिंस ढिल्लो, गोरा उप्पल, गोविंदा, शंकर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...