काशीपुर, सितम्बर 20 -- बाजपुर, संवाददाता। बरहैनी चौकी क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री से नाराज महिलाओं का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। आक्रोशित महिलाओं ने एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा का घेराव कर साफ चेतावनी दी कि यदि पुलिस और प्रशासन ने शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की, तो मातृशक्ति स्वयं मोर्चा संभालकर माफियाओं को गांव से खदेड़ देगी। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में भट्टपुरी, नगदपुरी और भूड़ी क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं एसडीएम कार्यालय पहुंचीं। महिलाओं ने बताया कि इन गांवों में खुलेआम कच्ची शराब की बिक्री हो रही है। इसको लेकर पुलिस और आबकारी विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति होती रही है। आरोप है कि शिकायत करने पर शराब माफिया ग्रामीणों के साथ मारपीट तक कर देते हैं। ग्रामीण महिला...