काशीपुर, सितम्बर 6 -- बाजपुर। गांव महेशपुरा में ग्रामीणों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है। शनिवार को गांव की महिलाओं ने हाथों में बाल्टियां लेकर जल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं ने विभाग के अधिकारियों पर सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया। साथ ही समस्या दूर नहीं होने पर आगामी चुनाव में बहिष्कार करने की बात कही। महिलाओं ने ये भी आरोप लगाया कि हर घर जल योजना सिर्फ कागजों तक ही सीमित है क्योंकि इसका लाभ उनको नहीं मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...