काशीपुर, मई 15 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को ग्राम महेशपुरा में ओवरहेड वाटर टैंक के मरम्मत कार्य को पहुंची जल निगम की टीम का ग्रामीणों ने नलों में दूषित पानी आने का आरोप लगाकर विरोध किया। लोगों ने जेई प्रभात कुमार का घेराव कर दिया। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता राजेश कुमार ने मामले की जानकारी सांसद अजय भट्ट को दी। सांसद ने मामले में जांच कराने के आदेश दिए हैं। गांव महेशपुरा में जल जीवन मिशन से 5 करोड़ रुपये से ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया था। इस टैंक से गांव महेशपुरा में आने वाले दोराहा और पूरे गांव में पानी की सप्लाई सुचारू हो गई है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी पाइप लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। जिससे दूषित पानी लोगों के घरों में जा रहा है। वाटर टैंक में भी लीकेज है। आरोप है कि सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इससे परेशान ग्र...