काशीपुर, दिसम्बर 2 -- बाजपुर। ग्राम नमूना दियोहरी में रहने वाले लोगों ने घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने की मांग की है। मंगलवार को उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के बैनर तले ग्रामीण एसडीएम कोर्ट पहुंचे। संगठन के अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि ने कहा कि लोगों के घरों की छतों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जिससे कई बार लोगों को करंट भी लगा है। उन्होंने कहा कि इन तारों से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...