काशीपुर, अक्टूबर 10 -- बाजपुर, संवाददाता। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम पर गुरुवार की देर रात खैर तस्करों द्वारा फायरिंग का प्रयास किया गया। टीम गांव जबरान में अवैध खैर तस्करी की सूचना मिलने पर पहुंची थी। जहां महिलाओं को आगे कर टीम के साथ अभद्रता की गई। हालांकि तड़के टीम ने दोबारा जाकर आरोपी के घर के पास से 12 नग बरामद किए। एसओजी प्रभारी ने मामले की शिकायत कोतवाली में दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि गुरुवार देर शाम सूचना मिली थी कि गांव जबरान निवासी एक व्यक्ति ने अपने घर में खैर की लकड़ी छिपाकर रखी है और उसे स्कॉर्पियो वाहन में भरकर अन्य स्थान पर भेजने की तैयारी कर रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी भड़क गया। उसने अपने परिवार की महिलाओं को आगे कर टीम से गाली-...