काशीपुर, मई 2 -- बाजपुर, संवाददाता। नगर के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर बच्चों से मारपीट व प्रताड़ित करने के आरोप में शुक्रवार को अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंचे सभासद ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। एक प्राथमिक विद्यालय में करीब 5 से 6 अभिभावक सुबह 8 बजे पहुंचे। इन लोगों ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आरोप था कि प्रधानाध्यापक ने कक्षा 5 के कुछ बच्चों की पिटाई की, जिनमें छात्राएं भी थीं। ये भी आरोप लगाया कि बच्चों ने सिर्फ गर्मी लगने की बात कही थी। बच्चों ने घर जाकर अपने अभिभावकों को ये बात बताई, जिसके बाद परिजनों में आक्रोश बढ़ गया। अभिभावकों ने कहा कि प्रधानाध्यापक को कोई अधिकार नहीं कि वह उनके बच्चों के साथ मारपीट करें और अप...