काशीपुर, मई 14 -- बाजपुर, संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दसवीं के परीक्षा परिणामों में एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस विद्यालय में 10वीं कक्षा पहली बार चलाई गई थी। 53 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग किया। जिसमें से 44 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी तथा 9 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। छात्रा निहारिका ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। विवेक ने 87.5 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतिभा ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुधाकर त्रिपाठी ने बताया कि ये एक जनजातीय विद्यालय है। उन्होंने बताया कि यहां पहली बार बच्चों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि बच्चों और अभिभावकों की ...