काशीपुर, अगस्त 1 -- बाजपुर, संवाददाता। बाजपुर में जिला पंचायत सदस्य की हॉट सीट हरसान से हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के बड़े भाई योगेंद्र डोबाल ने जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस से समर्थित दोनों प्रत्याशियों को करारी शिकस्त दी है। जबकि इस सीट पर नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक यशपाल आर्य ने अपने प्रतिनिधि और बेहद खास माने जाने वाले डीके जोशी के लिए खूब प्रचार-प्रसार किया था। यहां भाजपा समर्थित कमल भट्ट दूसरे स्थान पर रहे हैं। हरसान सीट इस बार बाजपुर की सबसे हॉट सीट थी। इस सीट पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपने प्रतिनिधि डीके जोशी को उतारा था। तो वहीं भाजपा ने भी सांसद प्रतिनिधि कमल किशोर भट्ट को समर्थित प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा था। इस सीट पर पहले से तैयारी कर रहीं भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष उमा जोशी भी प...