काशीपुर, मई 27 -- बाजपुर, संवाददाता। राशन कार्ड बनवाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्राम महेशपुरा की महिलाओं ने कांग्रेस नेता लीलाधर सैनी के नेतृत्व में एसडीएम अमृता शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महिलाओं ने एसडीएम से जल्द मांग पर कार्रवाई करने को कहा। महिलाओं ने ज्ञापन में कहा है कि उनके घरों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और कुछ महिलाएं विधवा हैं ऐसे में महिलाओं का राशन कार्ड बनवाया जाए। जिससे महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। वहीं कांग्रेस नेता लीलाधर सैनी ने बताया कि महिलाओं और उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में महिलाओं के राशन कार्ड बनना बेहद जरूरी है। इस दौरान उन्होंने एसडीएम अमृता शर्मा से जल्द से जल्द जरूरतमंद महिलाओं के राशनकार्ड बनवाए जाने की मांग की है। वहीं एसडीएम अमृता शर्मा ने महिलाओं को जल्द निष...