काशीपुर, सितम्बर 1 -- बाजपुर, संवाददाता। ग्राम विक्रमपुर स्थित एक इस्पात फैक्ट्री में रविवार देर रात काम करने के दौरान एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। उसे गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर समय से उपचार न दिलाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, 44 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र कृष्ण पाल निवासी खेड़ी बैरागी जिला शामली यूपी पिछले 16 वर्षों से फैक्ट्री में कार्यरत थे। रविवार रात करीब तीन बजे खराद मशीन खराब हो गई थी। दीपक उसे ठीक कर रहे थे, तभी अचानक तेज करंट लगने से वह गिर पड़े और गंभीर रूप से झुलस गए। साथी कर्मचारी उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनाम...