काशीपुर, जुलाई 17 -- बाजपुर, संवाददाता। कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सेन को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अनिल सेन पर डीडीहाट में चेक बाउंस का केस चल रहा था, जिसमें डीडीहाट के मजिस्ट्रेट की ओर से अनिल सेन का वारंट जारी किया गया था। पुलिस टीम वारंटी को गिरफ्तार कर डीडीहाट के लिए रवाना हो गई। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि डीडीहाट के मजिस्टेªट की ओर से अनिल सेन का वारंट जारी किया गया था। अनिल सेन चेक बाउंस मामले में फरार चल रहा था। एसएसपी के निर्देश पर वारंटी अनिल सेन निवासी गांव हरिपुरा को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। वारंटी को न्यायालय पेश किया गया। उन्होंने बताया अनिल के ऊपर बाजपुर कोतवाली में भी जमीन के मामले में धोखाधड़ी के केस चल रहे हैं। जिसकी जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...