काशीपुर, जून 19 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को किसान कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में दरी बिछाकर दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। आरोप था कि क्षेत्र को सींचने वाली चीनी मिल को सरकार पीपीपी मोड पर देने की साजिश रच रही है, जिसको कांग्र्रेस कभी पूरा नहीं होने देगी। इसके बाद एसडीएम के माध्यम से 11 सूत्रीय मांग पत्र सीएम को भेजा। गुरुवार को इससे पहले किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता रामलीला मैदान में एकजुट हुए। यहां से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए एसडीएम कोर्ट पहुंचे। परिसर में दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। लाडी ने कहा कि सरकार प्रदेश को लूटने खसोटने का काम कर रही है। प्रदेश की सबसे पहली सहकारी चीनी मिल को पीपीपी मोड पर देने की तैयारी हो रही है, जिसको किसी भी कीमत पर नह...